रविवार, 26 अप्रैल 2009

उच्च रक्तचाप का स्थाई इलाज है एबलेशन सर्जरी

सर्जरी अब उच्च रक्तचाप से घबराने की जरूरत नहीं, जो मरीज उच्चरक्तचाप से पड़ेशान है उनके लिए अब स्थाई इलाज की खुशियाँ लेकर आयी रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन सर्जरी, जिससे उच्च रक्तचाप का स्थाई इलाज संभव हो गया है. लन्दन से प्रकाषित मेडिकल पत्रिका लैंसेंट के मुताबिक डाक्टरों ने कहा कि रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेषन नाम के इस आॅपरेषन के दौरान डाॅक्टर नसों के उस गुच्छ को हटा देते हैं, जो गुर्दों को रक्त पहुँचाने वाली धमनियों के साथ जुड़ा होता है. डाॅक्टरों का कहना है कि कई लोगों में यही नसें गुर्दों को अधिक नमक रोके रखने को प्रोत्साहित करती है, जिसके कारण रक्तचाप बढ़ता है. रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेषन के दौरान सघन रेडियो तरंगों की मदद से इन नसों के गुच्छे को पूरी तरह से निष्क्रिय बना दिया जाता है. परीक्षणों के दौरान पाया गया कि नसों को पूरी तरह से निष्क्रिय करने के साथ ही रक्तचाप भी तुरंत कम हो गया. परीक्षणों के एक साल के बाद तक उन सभी का रक्तचाप पूरी तरह सामान्य रहा, जिनकी रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन सर्जरी की गयी थी. अब भारी-भरकम दवा खाने की जरूरत नहीं पड़़ेगी, उच्च रक्तचाप के मरीजों को. अब इस सर्जरी से स्थाई इलाज संभव हो गया है. यह सर्जरी उच्च रक्तचाप वाले मरीजों के लिए वरदान साबित होगी. रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन सर्जरी की तनकीक का अस्टेªलिया मंे सीमित परीक्षण भी किया जा चुका है. भारत के अलावा पूरे विश्व में उच्च रक्तचाप से निबटने तथा रक्तचाप को नियंत्रण में रखने के लिए रोगियों को कई प्रकार के भारी-भरकम गोलियाँ लेनी पड़ती हैं, जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बना रहता है. वैसे व्यक्तियों के लिए यह सर्जरी वरदान है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें