शनिवार, 4 जुलाई 2009

शिवदासानी ने मनाया आमना के साथ जन्मदिन



बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी यूं तो आमना शरीफ के साथ अपने संबंधों से इंकार करते रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना 31वां जन्मदिन उनके साथ ही मनाया। आमना आफताफ की आने वाली फिल्म 'आलू चाट' में सह अभिनेत्री की भूमिका में है।
शिवदासानी ने आईएएनएस को बताया, "मैंने जन्मदिन के मौके पर एक छोटी सी पार्टी की थी। आमना मेरी बहुत ही करीबी एवं प्रिय दोस्त है। हालांकि उसके साथ क्या रिश्ते हैं इस बारे में मैं कुछ भी नही कहना चाहता। शादी के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन अभी उसमें वक्त है।"
हालांकि उन्होंने कबूल किया कि आमना खूबसूरत लड़की है और उनकी बहुत ही करीबी दोस्त है। इससे पहले शिवदासानी का नाम याना गुप्ता और ईशा देओल के साथ भी जोड़ा जा रहा था।
रणजीत राज

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें