कैसे मौत हुई इस बारे में रहस्य बना हुआ है.
पॉप किंग माइकल जैक्सन की अचानक मौत के बाद इस बारे में अटकलें जारी हैं कि आख़िर किस वजह से उनकी जान गई. यूं तो उन्हें बेहोशी और सांस लेने में दिक्कत की वजह से अस्पताल लाया गया, लेकिन उनके डॉक्टरों पर भी अंगुली उठ रही है.
माइकल जैक्सन ने गुरुवार को लॉस एंजलिस के एक अस्पताल में दम तोड़ा जहां जहां उन्हें दिल का तगड़ा दौरा पड़ने के बाद लाया गया था. हालांकि अभी उनकी मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. जैक्सन परिवार के प्रवक्ता ब्रिएन ऑक्समन ने कहा, पूरा परिवार माइकल की सेहत को लेकर चिंतित था और महीनों से उनकी देखभाल की जा रही थी लेकिन सब बेकार साबित हुई.
शुक्रवार को उनके शव का परीक्षण होना है, हालांकि अधिकारियों ने साफ किया है कि मौत की सही सही वजह पता करने में हफ़्ते लग सकते हैं. इसके लिए टोक्सिकोलॉजी टेस्ट भी किए जाएंगे जिनसे पता चलेगा कि क्या जैक्सन के शरीर में कोई नशीली दवा, अल्कोहल या फिर डॉक्टर की बताई दवाएं थी.
Bildunterschrift: मुश्किलों से भरा जीवन दूसरी तरफ़ जैक्सन के पूर्व प्रॉड्यूसर और मित्र टैरेक बेन अम्मार ने उनके डॉक्टरों पर ऊंगली उठाई है. वह कहते हैं, जैक्सन के मामले में अपराधी उनके वे डॉक्टर हैं जिन्होंने पूरे करियर में उनका इलाज किया और उनके चेहरे को बिगाड़ा. उन्हें दर्द कम करने के लिए दवाएं देते रहे. ट्यूनिशियाई मूल के बेन अम्मार का मानना है कि जैक्सन की मौत दिल के दौरे से हुई है. उनके मुताबिक़ जैक्सन लगातार नींद की गोलियां लेते थे. इसके अलावा और कई तरह की दवाएं भी वे लेते रहे, लेकिन बेन अम्मार यह साफ़ करते हैं कि उन्होंने कभी जैक्सन को कभी ग़ैर क़ानूनी दवाएं लेते नहीं देखा.
लॉस एंजिलिस टाइम्स से पहले टीएमज़ेड नाम की मनोरंजन वेबसाइट ने भी इंटरनेट पर माइकल जैक्सन की मौत हो जाने की पुष्टि की. पॉप किंग के नाम से मशहूर जैक्सन के 'थ्रिलर' और 'बिली जीन' जैसे अलबमों ने संगीत की दुनिया के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. माइकल जैक्सन के जादुई डांस की पूरी दुनिया दीवानी हो गई और उनके चाहने वाले कई कई मौक़ों पर इस डांस की नक़ल करते हैं. वह अगले महीने से लंदन में एक बार फिर एक विशाल टूर शुरू करने वाले थे.
माइकल जैक्सन अगले महीने से लंदन में एक विशाल कंसर्ट शुरू करने वाले थे. जुलाई की 13 तारीख़ से शुरू होने वाला यह कंसर्ट अगले साल मार्च तक चलना था. इस सिलसिले में जैक्सन पिछले दो महीनों से लॉस एंजिलिस में रिहर्सल कर रहे थे. उन्हें कुल 50 कंसर्ट करने थे और इन सभी के टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं.
बताया जाता है कि माइकल जैक्सन के कुल 75 करोड़ अलबम बिके हैं और उन्हें 13 ग्रैमी अवार्ड मिल चुके हैं, जिसे संगीत का सबसे बड़ा पुरस्कार समझा जाता है. माइकल जैक्सन की ज़िन्दगी में शोहरत के साथ कई बदनामियां भी आईं. क़रीब चार साल पहले एक बच्चे के यौन दुराचार के मामले में बरी होने के बाद से वह अलग थलग जीवन बिता रहे थे. हाल के दिनों में माइकल जैक्सन की तबीयत बहुत ख़राब चल रही थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें